Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

विष्णु देव की सरकार किसानों से एक एक दाना धान की खरीदी करेगी- बघेल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी विधिवत शुभारंभ हुआ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष व सभापति घम्मन साहू ने आज जिला के अमलीडी कला, अमलीपारा, टोला गांव व बैहाटोला सोसाइटी में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर

किसान भाईयों की धान को स्वयं तौल कर शुभारंभ किया गया। और ग्राम टोला गांव एवं बैहाटोला में शासन द्वारा निर्मित गोदाम का विधिवत शुभारंभ भी किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बघेल ने कहा के छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार सभी किसानों की धान की एक-एक दाना को खरीद कर जल्द से जल्द किसानों को एक मुश्त राशि उनके खाते में डाल दिया जाएगा उन्होंने कहा कि समिति के अधिकारी कर्मचारी किसानों के साथ प्रेमवत व्यवहार कर इस खरीदी के तीन माह में किसानो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसकी भी चिंता करते हुये अपने समिति के अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित करते हुये धान खरीदी को सुचारू रूप से करने का आग्रह किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने विष्णु देव सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये किसानों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है हमारे राज्य और केंद्र की सरकार मिलकर किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और पूरे भारत में छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा कीमत पर सरकार धान खरीदी कर रही है और सभी किसान भाइयों से अपनी मेहनत की फसल को समिति के माध्यम से बेचकर लाभ लेने की अपील किया गया ग्राम बैहाटोला सोसाइटी में ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य द्वारा खरीदी केंद्र में डेढ़ लाख की बोर खनन के लिये राशि की घोषणा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पाड़ादाह नरोत्तम सिन्हा, महामंत्री गोरेलाल वर्मा, कृष्ण वर्मा, विशाल वर्मा, दिनेश वर्मा, महेंद्र वर्मा हर्षवर्धन, नारायण दासस साहू, विष्णु दास साहू, संतराम, मनोज साहू, उमेद ऊईके, तेजराम साहू, चंद्रेश सिंह बघेल, घनश्याम वर्मा प्रेमलाल, निमेंश सिंह, मंथिर वर्मा सहित चारों समिति के शाखा प्रबंधक व उनके अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page