Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
अपराध

Big Accident : ट्रेलर व हाइवा के बीच भिड़ंत, चालक की दर्दनाक मौत

सत्यमेव न्यूज़/बिलासपुर. बिलासपुर (Bilaspur) जिले में बुधवार की सुबह ट्रेलर (trailer) व हाइवा (hiva) के बीच भिड़ंत हो गई जिससे हाइवा चालक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार मस्तूरी (Masturi) के फोरलेन तिराहे पर राइस मिल के पास अलसुबह तकरीबन 5 बजे राजस्थान (Rajasthan) पासिंग ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े हाइवा (standing hiva) को सामने से ठोकर मार दी. ठोकर इतनी भयानक (Horrible) थी कि हाइवा (hiva) के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त (damaged) हो गया.

हादसे के समय हाइवा चालक सो रहा था जिसकी हादसे में दर्दनाक मौत (painful death) हो गई. ट्रेलर के दूसरे ड्राइवर ने बताया कि वे राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले हैं तथा दोनों ही ड्राइवर हैं. सुबह अचानक नींद की झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित (uncontrolled) हो गया और हाइवा से जा टकराया। मौके पर पहुंची मस्तूरी पेट्रोलिंग पुलिस (Masturi Patrol Police) ने आसपास के लोगों की मदद (help) से हाइवा में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page