कन्या महाविद्यालय में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के निर्देशन में आयोजित विश्व वानकी दिवस समारोह में वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक अजय कुमार वर्मा ने वृक्षों के महत्व तथा विश्व वानिकी दिवस मनाया जाने के उद्देश्य को लेकर सारगर्भित जानकारी छात्राओं को प्रदान की। उन्होंने दैनिक जीवन में पौधों एवं वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में उपयोगी तथा औषधीय पौधों के महत्व को रेखांकित किया साथ ही वर्तमान परिवेश में जल संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वृक्षारोपण को अनिवार्य बताया और छात्राओं को प्रेरित किया कि सभी अपने घर एवं परिसर के आसपास पौधारोपण कर उनका संरक्षण करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगणों एवं छात्राओं ने भी विश्व वानिकी दिवस के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की अ.प्राध्यापक मैथिली पटेल एवं आभार प्रदर्शन डॉ.मेधाविनी तुरे ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।