खैरागढ़ में किसानों ने समस्याओं को लेकर बोला हल्ला

समस्या समाधान के लिए सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। खाद की कालाबाजारी, बिजली कटौती और धान खरीदी में गड़बड़ी जैसी बढ़ती समस्याओं से नाराज़ किसानों ने शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदेशभर की तहसीलों में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, दलहन-तिलहन में ₹20 हजार अनुदान, रबी फसल खरीदी में मक्का, सूरजमुखी व गन्ने को शामिल करने, सिंचाई रकबा बढ़ाने और बिजली बिलों में राहत जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए। संघ ने चेतावनी दी कि दीपावली से पहले पिछली किस्त का भुगतान और धान खरीदी में उचित समर्थन मूल्य नहीं मिला तो आंदोलन और उग्र होगा।
जिला अध्यक्ष ने आरोप लगा जताई नाराजगी
जिला अध्यक्ष हर्ष दशरिया ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में खाद नहीं मिल रही है जबकि निजी दुकानदार दुगुने-तिगुने दाम वसूल रहे हैं वहीं किसानों ने हाफ बिजली बिल योजना खत्म होने से दोगुना बोझ पड़ने पर कड़ी नाराज़गी जताई। मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय साहू, जिला अध्यक्ष हर्ष दशरिया, मंत्री शिवनंदन जघेल, उपाध्यक्ष बंशीलाल वर्मा, तहसील अध्यक्ष ईश्वर जोशी, मंत्री सुरेश वर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश यदु सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। भारतीय किसान संघ ने साफ कहा है कि अगर सरकार ने मांगें जल्द पूरी नहीं कीं तो आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन करने को किसान बाध्य होंगे।