
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आमजन का बढ़ रहा भरोसा
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभाव अब घर-घर दिखाई देने लगा है। गोल बाजार खैरागढ़ निवासी प्रेमचंद जैन ने अपने घर की छत पर ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित कर बिजली बिल में बड़ी बचत की मिसाल पेश की है। नवंबर माह में उनके प्लांट से लगभग 400 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ जबकि घर में खपत केवल 290 यूनिट रही। इस कारण उनका बिजली बिल लगभग शून्य आया तथा अतिरिक्त ऊर्जा ग्रिड को देकर आर्थिक लाभ भी मिला। श्री जैन ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रही तथा उन्हें समय पर सरकारी सब्सिडी भी प्राप्त हुई जिससे लागत में काफी कमी आई। उनका कहना है कि सोलर ऊर्जा भविष्य के लिए सुरक्षित, सस्ती और स्थायी ऊर्जा का बेहतर विकल्प है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को सुविधानुसार ऑनलाइन वेंडर चुनने की आजादी है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है जिसे पीएम सूर्य घर पोर्टल, ऐप, मोर बिजली ऐप, विभागीय वेबसाइट, टोल-फ्री 1912 या निकटतम CSPDCL कार्यालय के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।