इडोर जिम बना ही नहीं और हो गया भुगतान

खैरागढ़ नगर पालिका का कारनामा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पूर्व सीएमओ पर इंडोर जिम के नाम से फर्जी तरीके से राशि आहरण का आरोप लगाते हुये नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र रजक ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को सौंपे शिकायत आवेदन मे रूपेंद्र रजक ने कहा कि पूर्व सीएमओ सीमा बक्शी के कार्यकाल में धरमपुरा वार्ड 11 में राज्य शासन द्वारा इंडोर जिम के लिए स्वीकृति देते हुए नगर पालिका को राशि दी गई थी लेकिन

आज तक वार्ड मे इंडोर जिम की नींव भी नही खुदी है। रूपेंद्र रजक ने बताया कि जिम नही बना, लेकिन सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी अनुसार धरमपुरा में अध्यक्ष निधि से इंडोर जिम में सामग्री आपूर्ति के लिए मेसर्स क्षत्रिय एग्रो दुर्ग को 4 लाख 99 हजार 5 सौ रूपयों का दिसंबर 21 में एसबीआई के चेक क्रमांक 427929 द्वारा भुगतान कर दिया गया है, जो नगर पालिका में मौजूद प्रमाणक में दर्ज है। नेता प्रतिपक्ष श्री रजक ने कहा कि धरमपुरा वार्ड 11 से वो निर्वाचित पार्षद है और बीते दो सालों में पूरे वार्ड में कही भी इंडोर जिम निर्माण के लिए नींव खुदा है और नही किसी प्रकार की निर्माण सामग्री गिराई गई है, लेकिन कागजों में पूर्व सीएमओ सीमा बक्शी ने इंडोर जिम बना दिया और सामग्री आपूर्ति के नाम पर पांच लाख के आसपास भुगतान भी कर दिया। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से रूपेंद्र रजक ने पूरे मामले की विस्तृत जांच और भौतिक सत्यापन कर दोषी व अधिकारी के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का मामला दर्ज करने की मांग की है।