Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

अमलीपारा हाई स्कूल में विधायक ने किया पौधारोपण

फलदार व छायादार पौधों का किया रोपण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अमलीपारा स्थित स्व.विजय लाल चोपड़ा हाईस्कूल में विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में विगत दिनों पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, नपा सभापति पुरुषोत्तम वर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भरत चंद्राकर, वरिष्ठ सदस्य सुभाष चावड़ा, कांग्रेस नेता अंकित चोपड़ा, मो.याहिया नियाजी, पत्रकार किशोर सोनी, दिलीप शर्मा, श्रीमती तारा वर्मा, अनुभा चंद्राकर, कवल दास टंडन, अनाम भोंडेकर, रतन सिंगी व कोमल वर्मा सहित हाईस्कूल के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद ठाकुर, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान व संकुल समन्वयक योगेश सिंह ठाकुर उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक यशोदा वर्मा सहित अतिथियों का शाला परिवार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात शाला परिसर में फलदार व छायादार पौधे जामुन, आंवला, आम, कदम व नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये. इस दौरान विधायक श्रीमती वर्मा ने छात्रों सहित उपस्थितजनों को अपने घर व आसपास वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के लिये प्रेरित किया और कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये सभी को पौधारोपण के लिये जागरूक होना पड़ेगा. नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान ने कहा कि वातावरण में शुद्धता बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण करने के साथ उसका रख-रखाव भी उचित ढंग से करें तभी हमें शुद्ध हवा मिलेगी. इस अवसर पर शाला परिवार से एमआर गांवरे, खिलेश साहू, निलेश श्रीवास्तव, आसिफ खान, श्रीमती संगीता वर्मा, मुकेश भुआर्य व सीएल साहू सहित स्कूली छात्र उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page