Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

कबीरधाम से खैरागढ़ होते हुये हो 55 अरब के एक्सप्रेस-वे निर्माण का काम-विप्लव

कांग्रेस ने जिला बनाया अब भाजपा बने विकास में सहभागी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. क्षेत्र के सक्रिय जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत में सभापति विप्लव साहू ने केन्द्र की भाजपा शासित मोदी सरकार से एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में तब्दीली की गुजारिश की है. दरअसल रायपुर से हैदराबाद एक्सप्रेस-वे निर्माण की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है जो दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगांव से होकर जायेगी. श्री साहू ने बताया कि ५५ अरब रुपये से निर्माण होने वाले इस सडक़ को कबीरधाम, गंडई, छुईखदान व खैरागढ़ होते हुये राजनांदगांव में ही जोडक़र आगे बढ़ाते तो कहीं अधिक अच्छा होता.

इससे नये जिले केसीजी के साथ कबीरधाम और राजनांदगांव जिले के बड़े भाग को लाभ मिलता. गत वर्ष परिवहन मंत्री भारत सरकार से संबंधित समाचार के हवाले से ऐसी सूचनायें थी कि यह प्रस्तावित सडक़ कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, मानपुर, गडचिरोली व करीमनगर होते हैदराबाद जायेगी, जिससे कवर्धा, केसीजी और राजनांदगांव जिले को सुविधा और विकास के लिये लाइफलाइन होती. इस बड़े इलाके को एक्सप्रेस-वे में नहीं जोडऩा अजीब, दुर्भाग्यपूर्ण और हमारे लिये निराशाजनक है जबकि रायपुर से राजनांदगांव पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है.

केसीजी और कबीरधाम क्षेत्र के अनेक फैक्टर यह भी कि इलाज, रोजगार और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हजारों की संख्या में तेलंगाना, हैदराबाद के लिये दसों बस रोज चलती है. राष्ट्रीय राजमार्ग से आज तक वंचित इस मार्ग को एक्सप्रेस-वे में जोडऩे से हर लिहाज से जनता, जिलों और राज्य को लाभ होगा.

एक्सप्रेस-वे में तब्दीली के लिये केन्द्रीय परिवहन मंत्री को लिखेंगे पत्र

जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने उक्त मामले को लेकर बताया कि वे जनता की भलाई से जुड़े उक्त मांग के लिये केन्द्रीय परिवहन मंत्री भारत सरकार और संसद सदस्य राजनांदगांव को पत्र लिखेंगे. उनका कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाकर विकास की नई संभावनाओं को ऊर्जा दी है और अब केन्द्र की भाजपा शासित मोदी सरकार को इस दिशा में अपनी योजनाओं के माध्यम से एक कदम और आगे बढक़र क्षेत्र के विकास को बल देना चाहिये. उम्मीद है जल्द ही इस क्षेत्र में शानदार सडक़ कॉरीडोर का निर्माण होगा.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page