Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराधदेश-विदेश

अश्लील तस्वीर दिखाकर सरकारी ऑफिसर से 1 करोड़ की मांग

हर्षवर्धन रामटेके

सत्यमेव/डेस्क. अश्लील तस्वीर दिखाकर सरकारी ऑफिसर से 1 करोड़ की मांग किये जाने का मामला सामने आया है. नागपुर पुलिस की एंटी एक्टॉर्शन सेल (anti extortion cell) ने नागपुर नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) को ब्लैकमेल करने के आरोप में 27 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सीएफओ के निजी फोटोग्राफ और वीडियो ले लिये थे, जिसके एवज में वह एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था.

छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखता है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित सोनी (Amit Soni) के रूप में हुई. वह छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव का रहने वाला है. इस वारदात को अंजाम देने में उसकी पत्नी भी मदद कर रही थी, जिसके चलते उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जिस अधिकारी को ब्लैकमेल (blackmail) कर रहा था, वह उसका ही रिश्तेदार है.

आरोपी ने ऐसे बिछाया था जाल

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने सीएफओ से संपर्क किया था. अमित ने सीएफओ से कहा था कि उसके पास वे फोटोग्राफ और वीडियो हैं, जो सीएफओ ने उसकी पत्नी को भेजे थे. अमित ने कहा कि अगर वह चाहता है कि इन फोटो व वीडियो को सीएफओ के परिजनों और दोस्तों को न भेजा जाये तो वह एक करोड़ रुपये दे दे.

70 लाख रुपये में किया था समझौता

बताया जा रहा है कि Amit और (CFO) के बीच इस मामले को लेकर समझौता भी हो गया था. सीएफओ उसे 70 लाख रुपये देने के लिये तैयार था और उसने पहली किस्त के रूप में 28 लाख रुपये देने की हामी भी भर ली थी. हालांकि, वह अमित के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान हो गया और क्राइम ब्रांच को मामले की जानकारी दे दी. पुलिस ने अमित को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह सीएफओ से पैसे ले रहा था. पुलिस ने अमित और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page