Uncategorized

जिला शिक्षा अधिकारी ने खैरागढ़ के भरदाकला और घानीखुटा का किया औचक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यालयीन व्यवस्थाओं के आकलन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल एवं प्राथमिक शाला भरदाकला तथा शासकीय प्राथमिक शाला घानीखुटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान शैक्षणिक अभिलेखों के संधारण और मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने हाईस्कूल भरदाकला में संस्कृत विषय के अध्यापन को और गुणवत्तापूर्ण बनाने पर विशेष जोर देते हुए नियमित व्याकरण अभ्यास और उसके प्रयोग पर ध्यान देने के निर्देश दिए तथा विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली वहीं प्राथमिक शाला घानीखुटा में विद्यार्थियों से बारहखड़ी एवं 30 तक के पहाड़े पूछे गए जिनका विद्यार्थियों ने सहजता और आत्मविश्वास के साथ सही उत्तर दिया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए शिक्षक की शिक्षण गुणवत्ता की सराहना की। निरीक्षण में विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति स्वच्छ परिसर और विद्यार्थियों के उत्तम शैक्षणिक स्तर को बनाए रखने के लिए प्रधान पाठक राम सिंह यादव को आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं विद्यालय के प्राचार्य बिना लिखित सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page