गणेश विसर्जन के दौरान व्यवस्था बनाने कलेक्टर ने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
एसडीएम व तहसीलदार संभालेंगे व्यवस्था
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिले में गणेश विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जारी आदेश अनुसार 9 व 10 सिंतबर को गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में मूर्तियों का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही किया जाना है. विसर्जन के दौरान संपूर्ण खैरागढ़ अनुविभाग में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने खैरागढ़ एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत सहित तहसीलदार प्रीतम साहू व नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन को जिम्मेदारी दी गई है वहीं संपूर्ण छुईखदान-गंडई अनुविभाग में व्यवस्था बनाने छुईखदान-गंडई एसडीएम सुनील कुमार शर्मा सहित, छुईखदान के प्रभारी तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा, गंडई के प्रभारी तहसीलदार त्रिभुवन लाल वर्मा व प्रभारी नायब तहसीलदार दिनेश शतपुते को निर्देशित किया गया है.