सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र-2023-24 का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किय गया था. इसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विक्रमपुर के 2 छात्र- पूर्णानंद वर्मा एवं ओमकार वर्मा का चयन हुआ है. जिसमें दोनों छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल तक पढ़ाई के लिये मिलता रहेगा जिससे हर चयनित छात्रों का भविष्य उज्जवल एवं अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत मार्गदर्शन साबित होगा. इस उपलब्धि पर जिला शिक्षाधिकारी लाल द्विवेदी बीइओ नीलम राजपुत, बीआरसी सुजीत -चौहान, ग्राम शाला विकास समिति अध्यक्ष शिवेन्द्र वर्मा, संकुल समन्वयक दिलीप कुमार साई, प्रधान पाठक, समय लाल ध्रुवे, शिक्षक गण किरण शुक्ला मोहनीश चंद्र सिंह राजपुत, आशीष कुमार वर्मा, एवं ग्रामवासियों ने सराहना की.
Advertisement
Check Also
Close

