Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

भवानी करेला में ब्लॉक कांग्रेस मुढ़ीपार की बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात को लेकर हुई चर्चा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक करेला भवानी में संपन्न हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात कार्यक्रम ८ या ९ अक्टूबर को संभावित होने पर कार्यक्रम से पहले आम जनता तक पहुँचकर उनकी समस्या का आवेदन लेकर अधिकारियों तक पहुंचाने तथा समस्या के शीघ्र निदान कराने के उद्देश्य से बूथ और ग्राम स्तर तक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विशेष रूप से पांडादाह में शक्कर कारखाना स्थापित करने की मांग को लेकर क्षेत्र के १०० से अधिक गांव के ५००० से अधिक किसानों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्यमंत्री को सौपने का निर्णय लिया गया.

विधायक श्री बघेल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुये भेंट मुलाकात कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का आव्हान किया. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार अध्यक्ष कोमल साहू ने किया. इस दौरान प्रमुख रूप से डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊ भपेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, राजगामी सदस्य मिहिर झा, राजनांदगांव जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रजभान वर्मा, कमलेश सिंह, जनपद सदस्यगण अनुसूईया नागपुरे, ममता साहू, खेमेश्वरी वर्मा, महामंत्री रिंकू महोबिया, चन्द्रेश यदु, विक्की क्षत्री, मंडी सदस्य प्रकाश जैन, गौतमचंद जैन, लीलाधर, देवेन्द्र साहू, तेज वर्मा, पलटू साहू, पूनम साहू, कुम्भलाल सिन्हा, जगन सेन, इंदल साहू, धन्नू यादव, देवलाल कंवर, घनश्याम सिन्हा, पारस साहू, देवराज सेन, दुर्गेश सिन्हा, राकेश वर्मा, राजेश वर्मा, गजेंद्र वर्मा, चैनलाल वर्मा, दुर्जन वर्मा, दुलेश, हेमंत वर्मा, भागवत साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page