Advertisement
KCG

सड़क दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव के परिजनों को 38 लाख रुपये का चेक प्रदान की गई

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. सड़क दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव समयलाल साहू के परिजनों को बीमा क्लेम के तहत मिले 38 लाख रू की राशि का चेक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मृतक सचिव की पत्नी को प्रदान किया. इस दौरान जिला पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बफरा पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव समयलाल की कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. एक्सिस बैंक द्वारा पंचायत सचिवों के खातों में वेतन भुगतान के बाद दिये जा रहे बीमा के लाभ के तहत मृतक सचिव की बीमा क्लेम की राशि 38 लाख रुपए के चेक का भुगतान बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर वर्मा ने किया. इस दौरान पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश जंघेल, लाला जंघेल, ध्रुव कुमार, जोगेश्वर धनगर, नीलेश सिंह,भागवत साहू, हिरेन्द्र नागपूरे, गेंदकुमार जंघेल, नूतन साहू, जगन्नाथ वर्मा, गजेन्द्र देवांगन, खुमान यादव, सुनीता साहू, रामबाई पाल, नाजनीन नियाजी, बिंदिया मानिकपुरी, सहित पंचायत सचिव और कर्मचारी मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page