राजनीति सुख भोगने के लिए नहीं वरन जन सेवा के लिए होनी चाहिए- आचार्य पं.झम्मन शास्त्री

चिखलदाह में हो रहे भागवत महापुराण यज्ञ में श्रद्धालु कर रहें धर्म का अनुसरण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चिखलदाह में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण में आचार्य पं.झम्मन शास्त्री जी ने राजनीति का सरस महत्व बताया.
पंचम दिवस के कथा प्रसंग में शास्त्री महाराज ने अपने मुखारविंद से भक्ति मार्ग और गौ माता की सेवा के संबंध में लोगों को कथा सुनाते हुये इसका महत्व बताया. वृंदावन धाम में नंद उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बच्चों ने दही, मक्खन लूट महिला और पुरुषों ने प्रभु के जन्म अवसर पर नाच कर भक्ति रस पाने का प्रयास किया. शास्त्री जी ने कहा कि राजा ऐसा होना चाहिए जिससे राज्य सुख शांति और भय मुक्त जीवन व्यतीत करें. ऐसे राजाओं को स्वर्ग में जगह मिलती हैं लेकिन भारत के अनेक राजाओं ने अपनी कार्यप्रणाली ऐसी रखी है कि इंद्रदेव को भी अपनी गद्दी उनके लिए समय-समय पर त्यागनी पड़ी. आज के राजा सत्तासीन लोग अपनी गद्दी बचाने तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, ऐसे लोगों को तो स्वर्ग क्या नरक में भी जगह नहीं मिलेगी और भारी दुख भोगना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यदि लोग गौ माता का संरक्षण नहीं करेंगे, मान कर चलिये गाय की विलुप्ता मानव समाज को निगल जाएगी जो लोग गौ माता का आदर करते हैं और उनकी सेवा करते हैं. उनके घर भगवान स्वयं पुत्र बनकर अवतरित होते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण नंद बाबा है. राज धर्म के बारे में बताते हुए महाराज श्री ने कहा कि भक्ति मार्ग और गौ माता की सेवा के संबंध में महत्व बहुत है. कथा के बीच में वृंदावन धाम में नंद उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने दही मक्खन लूटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया पंजीरी पंचामृत एवं माखन मिश्री का प्रसाद बाटी गई उत्सव के पश्चात भगवान की महाआरती समस्त ग्रामवासी एवं ठाकुर परिवार के द्वारा संपन्न की गई.