पत्रकार स्व.मुकेश चंद्रकार के हत्यारो को कड़ी सजा दिलाने व परिजनों को मुआवजा सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

जिला पत्रकार संघ ने राज्यपाल के नाम एडिशनल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाम को कैंडल जलाकर दिवंगत पत्रकार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
खैरागढ़. बीजापुर के निर्भीक पत्रकार स्व.मुकेश चंद्रकार की हत्या के विरोध में जिला पत्रकार संघ केसीजी ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम एडिशनल कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंप चंद्रकार के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने, आरोपियों की सभी संपत्तियों को जप्त करने, जांबाज दिवंगत पत्रकार के परिजनों को शासकीय सेवा और उचित मुआवजा प्रदान किए जाने के साथ ही पत्रकारों ने राज्य शासन से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मांग की है। पत्रकार साथी की हत्या से आहत पत्रकार संघ के सदस्यों ने जिला मुख्यालय खैरागढ़ के जयस्तंभ चौक पर कैंडल जलाकर पत्रकार स्व.मुकेश चंद्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि सरकार समय पर पत्रकार
सुरक्षा कानून लागू करे ताकि जनता और प्रशासन के बीच सेतू का काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा तय हो सके। इस दौरान पत्रकारों ने खैरागढ़ जिले में भी हो रहे विभागीय भ्रष्टाचारों की खबरों पर प्रशासनिक कार्यवाही त्वरित रूप से करने, जिला कार्यालय में अटके कई मांगों, शिकायतों आवेदनों पर त्वरित जांच करने की मांग की। इस दौरान जिला पत्रकार संघ के संरक्षक अनुराग शाँति तुरे, खिलेन्द्र नागदेव, यतेन्द्र जीत सिंह, याहया नियाजी, आलोक श्रीवास, किशोर सोनी, राजेन्द्र सिंह चंदेल, मनोहर सेन, विमल बोरकर, श्रेयांश सिंह, जितेन्द्र यादव, यतीश साहू, दिनेश साहू, साकेत श्रीवास्तव, सन्नी यदु, तुलेश सिन्हा, उमेश्वर वर्मा, सोमेश लहरे, प्रवीण नामदेव, शैलेन्द्र मिश्रा, रंजीत सिंह, प्रशांत सहारे, सुरेश वर्मा सहित पत्रकार मौजूद रहे।