दुल्लापुर में विक्रांत ने किया राशन दुकान का उद्घाटन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम दुल्लापुर में राशन दुकान के उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने रविवार को नवीन राशन दुकान का विधिवत उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि दुल्लापुर के ग्रामीण लंबे समय से अपने गाँव में राशन दुकान की माँग कर रहे थे जिसे गंभीरता से लेते हुये विक्रांत सिंह ने पहल की गाँव में नियमित राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई। ग्रामीणों ने विशेष रूप से इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्हें तीन महीने का राशन एकमुश्त उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उन्हें आगामी दिनों में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर हरप्रसाद वर्मा, नरेश कुर्रे, देवकुमार सेन, सीमा गुणेश वर्मा, पुनिता वर्मा, गोपी वर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम दुल्लापुर जैसे छोटे गांवों की आत्मनिर्भरता और सुविधाओं के विकेंद्रीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल है जिससे सीधे तौर पर आम जनता को लाभ मिलेगा।