ग्राम पंचायत ईटार में हुआ होली मिलन समारोह का पारंपरिक आयोजन

होली मिलन में पंचायत प्रतिनिधियों ने की विकास कार्यों पर चर्चा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पंचायत ईटार में होली मिलन समारोह व विकास योजना बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पंचगण, सरपंच ओम झा, ग्राम पटेल पं.मिहिर झा, भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.प्रशांत झा गांव के पूर्व पंच, सरपंच तथा प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में होली मिलन एवं ग्राम विकास योजना बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी निर्वाचित सदस्यों ने एक मत से गांव में होने वाले उत्सव को राष्ट्रीय पर्व को सभी ग्रामवासियों की भागीदारी से उत्साहपूर्वक मनायें जाने का निर्णय लिया गया। गांव के ज्वलंत समस्या पेयजल, धान खरीदी केंद्र, स्कूल में शिक्षा का स्तर में सुधार जैसे समस्याओं में निजात दिलाने त्वरित एवं प्रभावशाली कार्यवाही की दिशा में प्रयास करने का सामूहिक संकल्प को पारित किया गया। इस अवसर पर गांव के पंच सुशीला, मिथलेश,अर्चना ललिता, गणेश, रामेशर, खोरबहरीन, मीना, मंगल, कामनी, सुमन, रूपदास, सुमित्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समापन में उपसरपंच अनिल कुमार कंवर ने आभार प्रकट किया। फाग गीतों में झूमते हुये कार्यक्रम का समापन हुआ।