किसानों के पास खेतों में पहुंचे कलेक्टर, गिरदावरी सर्वेक्षण का लिया जायजा

किसानों को उचित कार्यवाही का दिलाया भरोसा
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जिले में चल रहे मैनुअल गिरदावरी सर्वेक्षण की आज कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने ग्राम मुंहडबरी पहुँचकर बारीकी से जांच-पड़ताल की। कलेक्टर ने खेतों में सीधे निरीक्षण कर सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया, गुणवत्ता और किसानों से जुटाई जा रही जानकारियों का विस्तार से मुआयना किया उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य समयबद्ध सटीक और पूर्ण पारदर्शिता के साथ होना चाहिए क्योंकि यही आंकड़े आगे चलकर किसानों को फसल बीमा अनुदान सब्सिडी और तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आधार बनेंगे।

कलेक्टर ने साफ चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से भी बातचीत की और उनकी राय जानी। किसानों का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें प्राथमिकता से और सही-सही सर्वेक्षण के आधार पर मिलेगा। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार आशीष देवहारी पटवारी एवं विभागीय अमला मौजूद रहा।