Advertisement
राजनांदगांव

स्वर्ण मंदिर सा दमक रहा माँ बम्लेश्वरी का दरबार

माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिये तैयारियां हुई पूरी

पहले दिन हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शनार्थी

लगभग 10 लाख श्रद्धालु करेंगे माता के दर्शन

भीड़ संभालने एक हजार जवानों की लगेगी ड्यूटी

सत्यमेव न्यूज. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का पर्व बुधवार 22 मार्च से प्रारंभ हो गया है, नवरात्रि में माँ बम्लेश्वरी का दरबार स्वर्ण मंदिर सा दमक रहा है वहीं माता रानी के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिये विशेष तैयारियां की गई है. दूसरी ओ पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं माता के दर्शन करेंगे जिसके लिये एक हजार से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी भीड़ संभालने के लिये लगाई गई है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर राजनांदगांव जिले के साथ ही दूसरे जिले से भी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही आवाजाही के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिये रोपवे के ऊपर और नीचे दोनों ही जगहों पर प्लेटफार्म बनाया गया है.

पदयात्रियों के लिये भी की गई है विशेष व्यवस्था

बता दे कि पदयात्रियों के लिये भी इस वर्ष विशेष व्यवस्था की गई है. भीड़ नियंत्रित करने के साथ ही अपराधिक मामलों से बचने जगह-जगह बैरिकेट्स लगाये गये हैं वहीं वाहनों के लिये भी वनवे बनाया गया है ताकि पदयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. पैदल यात्रियों के लिये जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं के द्वारा स्टॉल भी लगाये गये हैं ताकि तपती धूप में यात्रियों को सुविधा मिल सके, पंडाल में मेडिसीन और स्वल्पाहार की व्यवस्था पदयात्रियों के लिये की गई है.

अंजोरा से डोंगरगढ़ तक बनाई गई व्यवस्था

पदयात्रियों की सुविधा के लिये यातायात पुलिस द्वारा अंजोरा बाई पास से डोंगरगढ़ तक जगह-जगह बेरिकेट्स व जवान तैनात किये गये हैं. ऊपर बम्लेश्वरी मंदिर से नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर तक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ताकि दर्शनार्थियों को परेशानी न हो. पुलिस जिला बल, सीएएफ, होमगार्ड व यातायात पुलिस इन चार सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस विभाग की निगरानी रहेगी.

पहले दिन हजारों की संख्या में माता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

नवरात्रि पर्व के पहले दिन बुधवार को माँ बम्लेश्वरी का दर्शन करने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. माँ बम्लेश्वरी के नीचले मंदिर के साथ ही ऊपर के मंदिर में भी काफी भीड़ देखने को मिली. पहले दिन से ही श्रद्धालु मीना बाजार के साथ ही विभिन्न व्यंजनों का भी भी लुत्फ उठाते नजर आये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page