Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

शोक संतप्त वर्मा परिवार को ढांढस बांधने बाईकटोरी पहुंचे भूपेश

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. तीन दिन पहले रविवार 17 मार्च को दोपहर रतिराम वर्मा के परिवार के लिए बड़ा ही दुखदाई दिन रहा उनका जवान बेटा, बहू और उनकी धर्मपत्नी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिनके यहां आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल वर्मा परिवार को ढांढस बांधने पहुंचे, उनके साथ क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा भी रही. रविवार के दिन रतिराम का बेटा दौलत वर्मा उम्र 23 वर्ष अपनी पत्नि टाकेश्वरी वर्मा उम्र 22 वर्ष और अपनी मां छगन बाई वर्मा 50 वर्ष के साथ अपनी मोटर सायकल से अपने रिश्तेदार के घर अछोली से वापस आ रहे थे. जो रास्ते में हीं एक ट्रेलर से टकरा गये. उन तीनो की मौके पर हीं मौत हो गया था. दौलत वर्मा की शादी 15 -20 दिन पहले हीं हुई थी. जो अपने साथ अपनी पत्नी और अपनी मां को भी ले गया और दुर्घटना में उन तीनो की जान चली गई.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज छुईखदान के वनाँचल क्षेत्र में चुनावी दौरा था, जैसे हीं उनको पता चला की उक्त ग्राम में बड़ा हादसा हो गया है और परिवार के तीन सदस्यो का दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गई है तो उनसे रहा नहीं गया और अपने कार्यक्रम को विलम्ब कर सीधा शोक में डूबे वर्मा परिवार को ढांढस दिलाने पहुँच गये. भूपेश बघेल ने रतिराम और उनके परिवार वालों से मिलकर इस दुखद घड़ी को सब मिलकर लड़ने की बात कही. दिब्यांग रतिराम को देखकर सभी मायूस हो गए जैसे हीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रतिराम वर्मा के घर पर आगमन हुआ तो रतिराम वर्मा को देखकर सभी स्तब्ध रह गये. रति राम वर्मा शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गये है और उनके घर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. भूपेश बघेल ने उनको भरोसा दिलाया और कहा आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार है आप अपने आप को अकेले न समझें. आपके परिवार को शासन से सहायता दिलाने के लिये हम सब साथ खड़े रहेंगे.

रतिराम वर्मा ने भूपेश बघेल के साथ चर्चा के दौरान कहा जीवन संगिनी और जवान बेटे और बहू के जाने के बाद अब उनके जीने की इच्छा ख़त्म हो गई है. जिसे सुनकर आसपास खड़े लोग अपनी आँखों से आँसु नहीं रोक पाए. भूपेश बघेल के साथ आज ग्राम बाइकटोरी दौरे में क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा सहित नागरिकगण मौजूद थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page