मुस्लिम समाज ने ईद पर जरुरतमंदों को स्वालम्बी बनाने दिये ई-रिक्शा

महिला सशक्तिकरण के लिये युवती को भी दिया ई-रिक्शा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुस्लिम समाज खैरागढ़ (एमएसके) फाउंडेशन ने नेक पहल करते हुए समाज के 2 बेरोजगार युवक-युवती को रोजगार प्रदान करते हुये उन्हें ईद के पहले मुस्लिम रिवायत अनुसार शबे कद्र की मुबारक रात में ई-रिक्शा प्रदान किया। जानकारी अनुसार एमएसके फाउंडेशन समाज के जरूरतमंद लोगों की बीते 3 वर्ष से मदद कर रही है और इस फाउंडेशन का एकमात्र उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और पिछड़े हुए बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करना है ताकि वें समाज की मुख्य धारा से जुड़कर स्वालंबी बन पाए। ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में फाउंडेशन को मिली जकात की रकम से एक ई-रिक्शा लेकर एक मुस्लिम बेरोजगार युवक को दिया गया था जिसका सुखद परिणाम आया और वह युवक वर्तमान में हंसी खुशी अपना जीवन यापन कर रहा है। इस वर्ष एमएसके फाउंडेशन ने जकात की कुल रकम से दो मुस्लिम जरूरतमंद युवक-युवती को रोजगार देने का फैसला लिया और उनकी मदद की। फाउंडेशन ने समाज की एक युवती को भी ई-रिक्शा प्रदान किया है ताकि वह भी आत्मनिर्भर बन सके। फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर जफर हुसैन खान, सैय्यद अल्ताफ अली और अय्यूब सोलंकी ने बताया कि भविष्य में एमएसके फाउंडेशन खैरागढ़ समाज के जरूरतमंद युवक-युवती को रोजगार देने साथ ही समाज के हित में अन्य जरूरी सामाजिक गतिविधियों पर भी ध्यान देने का निर्णय लिया है और समाज के लोगों के सहयोग से एमएसके फाउंडेशन ने भविष्य में और बेहतर नेक काम करने की बात कही है। एमएसके फाउंडेशन ने समाज की बेटी साबरीन खान के नाम से उनके वालिद मतीन खान को सवारी ई-रिक्शा और ईमरान खान उर्फ रिंकू को माल वाहक ई-रिक्शा प्रदान किया है ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इस दौरान मुस्लिम समाज जामा मस्जिद के सदर अरशद हुसैन डब्बू, नायब सदर जफर हुसैन खान, कदीर कुरैशी, सलीम सोलंकी, सुलेमान खान, हाजी रिज़वान मेमन, साबिर सरधारिया, हाजी ईमरान मेमन, रियाज़ अशरफी, इरफ़ान मेमन, उबैद खान, शारिक खान, जाफर झाड़ूदिया, इमरानुद्दीन कादरी व सादिक मोतीवाला सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के सदस्य उपस्थित थे।