छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा ने उतारें दिलचस्प उम्मीदवार
सत्यमेव न्यूज़(एजेंसी). भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों को टिकट दी हैं वहीं अपनी पहली सूची में ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पार्टी ने दुर्ग से सांसद विजय बघेल को दोबारा मौका दिया हैं, रायपुर से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रुपकुमारी चौधरी, कांकेर से भोजराज नाग, राजनांदगांव से पुनः सांसद संतोष पांडेय को मौका दिया हैं वहीं कोरबा से पूर्व सांसद सरोज पांडेय पर भरोसा जताया हैं, सरगुजा से पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, बिलासपुर से तोखन साहू व बस्तर से महेश कश्यप को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है.
पढ़े- इन राज्यों में हुआ भाजपा के उम्मीदवारों का एलान
भाजपा ने अपनी 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3, अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1, त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की हैं.
बीते लोक सभा चुनाव में बस्तर और कोरबा को छोड़कर 9 सीटों पर जीती थी भाजपा
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह राज्य की सत्ता गंवाने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की 11 में 9 सीटो पर शानदार जीत दर्ज की थी वहीं राज्य बनने के बाद से कांग्रेस 2004 और 2019 में ही दो लोकसभा सीटों के आंकड़े तक पहुंच पायी हैं और अभी कांग्रेस के लिए चुनौतियां बाकी ही है. बहरहाल अब छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची का इंतजार है उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताहांत तक कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.