चार साल से साहू समाज के भवन में ठेलकाडीह थाने का संचालन, सरकारी भवन के लिये मांग पकड़ रही जोर
शासकीय भवन नहीं होने से थाना के संचालन में आ रही दिक्कत
साहू समाज के लोगों को भी करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ठेलकाडीह में पुलिस थाने के संचालन के बीच शासकीय भवन की मांग जोर पकड़ने लगी है। ज्ञात हो कि 2021 से ठेलकाडीह में अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस थाने का संचालन किया जा रहा है लेकिन बीते 4 साल से शासन द्वारा अब तक एक अदद शासकीय भवन का निर्माण पुलिस थाने के लिये नहीं हो पाया है। इससे पहले भी लगातार शासकीय भवन निर्माण के लिये मांग की जा चुकी है। ठेलकाडीह क्षेत्र के समाजसेवी मूलचंद टंडन ने पुलिस थाना ठेलकाडीह के संचालन के लिये शासकीय भवन की मांग को लेकर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने शीघ्र ही शासकीय भवन निर्माण कराने की मांग की है और कहा है कि 2021 से साहू समाज के भवन में पुलिस थाना ठेलकाडीह का संचालन किया जा रहा है। शासन-प्रशासन अब तक एक भवन नहीं बना पायी जिसके कारण आमजनों के साथ ही साहू समाज के लोगों को सामाजिक गतिविधियों के लिये परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।