Uncategorized

खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्र सचिन कुम्हरे को मिला युवा रत्न सम्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के छात्र सचिन कुम्हरे को ‘युवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर-कमलों से प्रदान किया गया। एम.पी.ए. अंतिम वर्ष (कथक नृत्य) के छात्र सचिन कुम्हरे को संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और सतत साधना के लिए यह राज्य स्तरीय सम्मान मिला। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान राशि प्रदान की गई। सचिन की उपलब्धि पर कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र सचिन डॉ.गुंजन तिवारी के मार्गदर्शन में कथक नृत्य का अध्ययन कर रहे हैं और उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने गुरुओं व माता-पिता को दिया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page