खैरागढ़ में होगा 51 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ, आज होगी बैठक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में 51 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार 4 अक्टूबर को आयोजन समिति की महती बैठक आहूत की गई है। पाठकों को ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आगामी 08 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चार दिवसीय 51 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। गायत्री परिवार के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशन में परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीय माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में होने जा रहे 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के संपादन के लिये नगर एवं क्षेत्र के सभी आध्यात्मिक एवं धर्म प्रेमी तथा जिला गायत्री परिवार के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक मिहिर मंगलम शिव मंदिर पथ में आहूत की गई है जहाँ यज्ञ समारोह को सफल बनाने धर्म प्रेमियों से उपस्थित की अपील की गई है।