खैरागढ़ महाविद्यालय में हुआ हिन्दी दिवस पर आयोजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस व वेलकम पार्टी मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ.जेके साखरे ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव, विभागाध्यक्ष हिन्दी प्रो.यशपाल जंघेल व डॉ.उमेंद चन्देल उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ.जेके साखरे ने हिन्दी भाषा के महत्व को समझाते हुए व्याकरण पर विशेष ध्यान देने कहा जिससे शुद्ध हिन्दी भाषा का प्रयोग कर सकें। छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने हिन्दी भाषा को एक समृद्ध भाषा बताया व देश की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण बनाए रखने में हिन्दी भाषा के योगदान को रेखांकित किया। सहा. प्राध्यापक यशपाल जंघेल ने 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी दिवस पर विस्तृत जानकारी दी व व्यवहार राजेन्द्र सिंह के जन्म दिवस पर 1953 से प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाने की जानकारी दी। डॉ.उमेंद चन्देल ने हिन्दी भाषा की विकास यात्रा को चिन्हांकित करते हुए भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की कविता के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर कु.लीना वर्मा ने कविता की प्रस्तुति दी एवं गौरी यदु, सुनील वर्मा, विवेक जांगड़े, टिकेन्द वर्मा, उषा बंजारे, कीर्ति यदु, काजल कोठले व लिलात्री साहू आदि छात्रों ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विजेन्द्र वर्मा, होमन साहू, धरमपाल वर्मा, गुरु वर्मा व योगेश जंघेल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जहाँ वेलकम पार्टी में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को उपहार देकर स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।