Uncategorized

अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल खैरागढ़ में सम्पन्न हुआ नववर्ष मिलन समारोह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल खैरागढ़ में नववर्ष 2026 के स्वागत में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अभिभावक माताओं एवं शिक्षिकाओं के बीच विचार-विमर्श एवं मिलन सम्मेलन आयोजित किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अभिभावक माताओं एवं शिक्षिकाओं ने नववर्ष 2026 के आगमन को शुभकारी एवं मंगलमय होने की कामना करते हुए विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिये सकारात्मक सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय एवं अभिभावकों के आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व में आयोजित सुरली कुर्सी दौड़ एवं कंचा दौड़ प्रतियोगिता में विजयी रही अभिभावक माताओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली अभिभावक माताओं में हेमलता साहू, चांदनी देवांगन, चंद्रभागा धुर्वे, प्रिया वासवानी, अनुरूपा देवांगन, अनुपमा गुप्ता एवं कविता एमके शामिल रहीं। समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक माताएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षिकाएं एवं अभिभावक माताएं बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page