53 हजार का शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गातापार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार गातापार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की सफेद रंग के स्वीफ डिजायर क्र.सीजी 04 एचडी 0910 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर रजेगांव बालाघाट मप्र से थाना गातापार जिला राजनांदगांव की ओर ला रहा है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम चेक पोस्ट गातापार में जाकर घेराबंदी की जिसे आरोपी चालक पुलिस को चकमा दे कर भाग रहे थे जिसे रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया. उक्त वाहन को चेक करने पर वाहन में खाकी रंग के काटून में समान भर हुआ था जिसमें 10 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जुमला शराब कीमत 53 हजार 500 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली कार 2 लाख रूपये, जुमला कीमत 2 लाख 53 हजार 500 रूपये को जप्त कर आरोपी सलीम खान उर्फ गोलू खान पिता रसीद खान उम्र 27 वर्ष ग्राम कोठीटोला थाना बागनदी व गामन निषाद पिता मोहल लाल निषाद उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04 बुधवारी पारा डोगरगढ़ के विरूद्ध थाना गातापार में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया. उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके, प्रआर रमेश सिन्हा, गिरीश साहू , नरेन्द्र ठाकुर व भगत सिदार का सराहनीय योगदान रहा.