250 ग्राम गांजा के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर में गांजा बिक्री करने वाली महिला को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ नारकोटिक्स, ड्रक्स एवं अवैध नशा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार 13 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि संगीता मेश्राम पति रविन्द्र मेश्राम निवासी अम्बेडकर वार्ड खैरागढ़ अवैध रूप से कब्जे में रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने परिवहन कर रही है. सूचना प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पण्डेय के निर्देशन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने रवाना किया गया. पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुये अवैध गांजा मादक पदार्थ का परिवहन व विक्रय करते हुये महिला आरोपी संगीता मेश्राम पति रविन्द्र मेंश्राम उम्र 36 वर्ष को पकडक़र आरोपी के कब्जे से कुल 250 ग्राम गांजा कीमत 5500 रूपये जप्त किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से महिला को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ की उपनिरीक्षक प्रियंका पैकरा, सीएल जांगड़े, प्रधान आरक्षक तेजान सिंग धु्रव, सुरेश खूंटे, गन्नू साहू, आरक्षक अख्तर मिर्जा, दुलेश्वर साहू, महिला आरक्षक शिवकुमारी की अहम भूमिका रही.