Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

जिला पुलिस महीने भर देगी सड़क सुरक्षा की विविध जानकारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पुलिस पूरे एक महीने मसलन जनवरी माह में सड़क सुरक्षा की विविध जानकारी नागरिकों को मुहैय्या कराएगी। इस मुहिम को लेकर एसपी त्रिलोक बंसल ने जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ज्ञात हो कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने जिला यातायात पुलिस लगातार सकारात्मक कार्यवाही कर रही है। बता दे कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल की संभावित हानि को रोकने जिला पुलिस का यातायात विभाग लगातार मैदानी मोर्चो मे डटा हुआ है। जिला यातायात प्रभारी शक्ति सिंह (निरीक्षक) के साथ सीमित अमला व जवान होने के बावजूद जिले का यातायात विभाग लगातार अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहा है। खबर हो कि हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर रक्षा बंधन पर्व के दौरान कालेज में पढ़ने वाली दर्जनभर से ज्यादा छात्राओं को हेलमेट देकर रक्षा सूत्र बंधवाया गया था। पुलिस की इस सख्ती से जिले में यातायात नियमों के पालन में वृद्धि भी हुई है जबकि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई हो रही है।

वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने- एसपी बंसल

रैली को रवाना करने के बाद एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि 1 से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आम लोगों को खासतौर से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने कहा जाएगा। अभियान के तहत निबंध, रंगोली आदि स्पर्धा भी कराई जाएगी वहीं रिफ्लेक्टर लगाने, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने हर संभव प्रयास भी किया जाएगा। एसपी श्री बंसल ने बताया कि आगामी दिनों मेडिकल कैंप लगाया जाएगा साथ ही दस्तावेज दुरूस्तीकरण के लिए आरटीओ के साथ सामंजस्य बनाकर शिविर का भी आयोजन किया जाएगा ताकि वाहन संबंधी कानूनी कागजात अपडेट रहे। एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि स्कूल व कॉलेज में विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विविध कानूनी जानकारी दी जाएगी। नाबालिग बच्चों के पालकों को भी समझाइश देकर पूरा प्रयास किया जाएगा कि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आए। इस दौरान एएसपी नीतेश कुमार गौतम, एसडीओपी लालचंद मोहिले, एडीएम प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, टीआई अनिल शर्मा, एसके गेंदले, के देवाराजू, शक्ति सिंह सहित बड़ी संख्या मे पुलिस जवान मौजूद थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page