क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार: इधर शासकीय तालाब को पाटकर हो रहा है अवैध ईट भट्ठा का संचालन

समस्या समाधान के लिये आक्रोशित ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खैरी में अवैध ईट भट्टा कारोबारियों एवं रेत तस्करों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध कारोबार के साथ-साथ अवैध रेत खनन का कारोबार किया जा रहा है। प.ह.न.19 खसरा नंबर 356 में ग्रामीणों की निस्तारी के लिये डबरी तालाब निर्माण कराया गया है। शासकीय योजना अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर डबरी तालाब निर्माण कराया गया है उक्त जमीन को पाटकर ग्राम खैरी के ही अवैध कारोबारी के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा है।
कोटवार कर रहा शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन
मामले को लेकर शिकायत आई है कि ग्राम खैरी में कोटवार के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खबर है कि प.ह.नं.19 खैरी खसरा नंबर 124/2 में ग्राम के कोटवार के द्वारा ही शासकीय भूमि पर अवैध खनन करवाया जा रहा है। खनन माफियाओं के द्वारा शासन को भारी नुकसान पहुंचाते हुये लाखों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है जिसकी फोटो वीडियो बनाकर मौखिक शिकायत भी किया जा चुका हैं।
शिकायत करने पर तस्करों के द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी
शिकायत के आधार पर खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच भी किया गया जांच अधिकारियों के जाने के उपरांत अवैध ईट भट्ठा संचालक एवं रेत तस्करों के द्वारा सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को जान से मारने की धमकी देना एवं अपना सरपंच का कार्यकाल 5 वर्ष तक आगे कैसे चला पाओगे जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुये धमकी दिया गया जिससे ग्रामीण भारी आक्रोशित है। ग्राम खैरी के ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय योजनाओं से प्राप्त राशि से बनाये गये तालाब पर कब्जा कर अवैध ईट भट्ठा का संचालन करना अवैध रेत तस्करी अवैध मुरूम एवं मिट्टी खनन जैसे के कार्यों का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया है और कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कोसरे, तामेश्वर जंघेल, सरपंच रोशन मांडले, उप सरपंच प्रतिनिधि राजा देशलहरा, अनिल विश्वकर्मा, उदय राम, कुंभकरण, संतानू दास उपस्थित रहे।