14 सितम्बर को होगी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा

विजेताओं को मिलेंगे लाखों के पुरस्कार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और खेल प्रेमियों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती द्वारा 14 सितम्बर रविवार को क्रिड़ा ज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने के लिये अंतिम तिथि 12 सितम्बर निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सभी शासकीय, अशासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों से अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिये निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा का समय प्रात 5 बजे से शाम 5 बजे तक है जो ऑनलाइन फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 12 वर्ष तय की गई है और पंजीयन शुल्क 20 रूपये देने होंगे। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार मिलेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल ने बताया कि इस परीक्षा से छात्रों में खेलों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। परीक्षा परिणाम 15 सितम्बर की शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा।