स्वामी आत्मानंद स्कूल के संविदा शिक्षकों ने वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को वेतन निर्धारण और नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले सौंपा गया। संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में दो प्रमुख मांगें रखी गईं संविदा शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण बिना किसी कटौती के नियमानुसार किया जाए। शिक्षकों का शिक्षा विभाग में समायोजन एवं नियमितीकरण किया जाए। संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि संविदा शिक्षक बीते कई वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ शिक्षा व्यवस्था में योगदान दे रहे हैं लेकिन उन्हें न तो स्थायीत्व मिला है और न ही पर्याप्त वेतनमान। संघ ने प्रशासन को जानकारी दी कि 20 जुलाई को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन को इस धरना की पूर्व सूचना और मांगों की याद दिलाने के रूप में सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के कई संविदा शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने एक स्वर में मांग की कि राज्य सरकार संविदा शिक्षकों के भविष्य को लेकर ठोस और मानवीय निर्णय ले।