स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बच्चों को कराया गया न्यौता भोजन

मध्यान्ह भोजन में परोसे गए फल और हलवा बच्चों में दिखा उत्साह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के साथ फल और हलवा परोसा गया। भोजन कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक रूप से बैठकर भोजन किया। साथ ही उन्हें सामूहिकता शुद्धता और पोषण के महत्व की जानकारी भी दी गई। छात्रों के चेहरों पर भोजन पाते समय खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.कमलेश्वर सिंह सहित वरिष्ठ व्याख्याता कुणाल टंडन, मेघा उपाध्याय, संगीता ठाकुर और निलय दास उपस्थित रहे। शिक्षकों ने बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें स्वच्छता और संतुलित आहार के प्रति जागरूक किया। डॉ.सिंह ने बच्चों से अपील की कि वे अपने परिजनों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या पितृ पक्ष के अवसर पर भी विद्यालय में न्यौता भोजन करवा सकते हैं ताकि सभी बच्चों को मिलकर भोजन करने का अनुभव मिल सके और सामाजिक भावनाएं प्रबल हों।