
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एवं नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता ने की तथा मार्गदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.जे.के. साखरे का रहा। दोनों महाविद्यालयों के समस्त सहायक प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याताओं तथा बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, इसलिए उन्हें नशे एवं धूम्रपान से दूर रहकर स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली अपनानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने परिवार और समाज को भी नशामुक्त बनाने में योगदान देने की अपील की। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जे.के. साखरे ने नशे एवं धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि यह आदत न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है बल्कि मानसिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को आजीवन नशे से दूर रहने का संकल्प दोहराने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्राध्यापकों प्रो.भबीता मंडावी, प्रो.मनीषा नायक, श्रीमती सृष्टि वर्मा, प्रो.मोनिका जत्ती, डॉ.उमेंद चंदेल, डॉ.मेधावनी तुरे, डॉ.परमेश्वरी कुभंज टांडिया सहित सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुरेश कुमार आडवाणी ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.उमेंद चंदेल द्वारा किया गया।