स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत मंदिर प्रांगणों की हुई सफाई
जिला एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में चला अभियान
सफाई अभियान में आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सफाई अभियान में आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इस शुभ अवसर पर प्रदेश में उत्सव का वातावरण है. इसी कड़ी में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छ तीर्थ अभियान’ के तहत जिले के प्रमुख धार्मिक स्थानों में साफ-सफाई की गई. जिनमें खैरागढ़ टिकरापारा स्थित श्री राम मंदिर (बर्फानी घाम आश्रम), बस स्टैंड मार्ग स्थित श्री शिव मंदिर, छुईखदान स्थित श्री राम मंदिर वार्ड क्रमांक 03, काली माता मंदिर, बाई साहब मंदिर प्रांगण, जगन्नाथ मंदिर वार्ड 03, रानी मंदिर शामिल है. यहां जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन ने अभियान चलाकर मंदिर प्रांगण की सफाई की. इस दौरान जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजनो ने अपनी सहभागिता निभाकर उत्साह के साथ मन्दिर-देवालयों की साफ-सफाई में जुटे रहे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्वच्छ तीर्थ अभियान” का आगाज किया है. इसके तहत धार्मिक व पवित्र स्थलों को साफ और कचरा मुक्त रखने, मंदिरों और प्रमुख तीर्थ स्थलों में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत देशभर में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान के द्वारा मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर सफाई किया जाना है. इस स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य सभी हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम के द्वारा लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. इस अभियान में जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, परियोजना निदेशक जितेन्द्र कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेलाल कोशरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, एपीओ प्रकाशचंद तारम, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीति लारोकर, नायब तहसीलदार मोहनलाल झारिया, स्टेनो टू कलेक्टर संजय देवांगन, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, वार्ड पार्षद चंद्रशेखर यादव, पत्रकार राजू यदु सहित नागरिक उपस्थित थे.