Advertisement
KCG

धोबी समाज शिक्षा, व्यवसाय और राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी बेहतर पहचान बना रहा- विक्रांत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. धोबी समाज का वार्षिक सम्मेलन इस वर्ष छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोधी नवागांव में बड़े ही उत्साह और सामाजिक समर्पण के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में समाज के विभिन्न गाँवो से आए गणमान्य व्यक्तियों, युवा प्रतिनिधियों, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस भव्य सम्मेलन का उद्देश्य समाज के भीतर एकता, शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने पर जोर देना रहा। सम्मेलन की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजो के साथ हुई। इस सम्मेलन ( महासभा) के मुख्य अतिथि केसीजी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समरसता के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया और कहा कि धोबी समाज अब सिर्फ एक परंपरागत समुदाय नहीं रहा बल्कि यह शिक्षा, व्यवसाय और राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम का समापन समाज के सभी वर्गों की सहभागिता के साथ हुआ जिसमें आगामी वर्षों के लिए कार्य योजना का खाका भी तैयार किया गया। इस दौरान केसीजी जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा, छुईखदान मडंल भाजपा अध्यक्ष भावेश कोचर, दीना राम जंघेल, अशोक पाल, दिवाकर सोनी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page