स्टेट हाईवे में यात्री बस का ब्रेक अचानक हुआ फेल, चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली

एमरजेंसी ब्रेक लगाकर वाहन चालक ने जैसे-तैसे बस को किया कंट्रोल
हादसे में कुछ मोटर सायकल व कार चपेट में आयी, एक अधेड़ घायल
बस को आते देख सड़क किनारे खड़े लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. नगर के ईतवारी बाजार स्थित महामाया मंदिर ढलान में अचानक एक यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया। गनिमत वाहन चालक की सूझबूझ से जानमाल की हानि नहीं हुई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जानकारी अनुसार नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाईवे में शनिवार की शाम तकरीबन 3ः30 बजे राजनांदगांव से खैरागढ़ आ रही वाहेगुरू ट्रेवल्स की बस ईतवारी बाजार महामाया मंदिर के आगे ढलान में ब्रेक फेल हो जाने के बाद अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस के चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाई। बताया जा रहा है कि उस वक्त ईतवारी बाजार के स्टेट हाईवे में बहुत अधिक भीड़-भाड़ थी वहीं 100 मीटर की दूरी पर ठीक उसी वक्त भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर की शोभा यात्रा निकली थी जहां सैकड़ों की संख्या में युवा व श्रद्धालु मौजूद थे। ज्ञात हो कि अगर बस के चालक ने सूझबूझ से बस को बांयी ओर किनारे नहीं लगाया होता तो बड़ी दुर्घटना घटती और कई जानें जा सकती थी। हालांकि बस के अचानक बांयी ओर किनारे लगने से और हॉर्न की आवाज सुनकर उस दिशा में खड़े लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई लेकिन इस दौरान एक 51 वर्षीय अधेड़ बस की चपेट में आ गया जिससे उसका एक हाथ चोटिल हो गया वहीं बस की चपेट में आने से कुछ मोटर सायकल और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के बाद पुलिस सहित बस के संचालक मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त अधेड़ का उपचार कराया वहीं वाहन मालिकों से भी चर्चा कर क्षतिपूर्ति की पहल की।