Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

जिले के 30 श्रद्धालुओं का जत्था रामलला दर्शन के लिये अयोध्या रवाना

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के 30 श्रद्धालुओं का जत्था रामलला दर्शन के लिये बुधवार को अयोध्या धाम जाने रवाना हुआ। अयोध्या धाम रवानगी के लिये जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को उत्साहपूर्वक रवाना किया इस दौरान अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में उत्साह और हर्ष देखने को मिला। ज्ञात हो कि जिले के 30 रामभक्तों की स्पेशल बस को जनप्रतिनिधियों ने सुबह 8:50 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सभी श्रद्धालु पहले बस से दुर्ग जायेंगे फिर दुर्ग से विशेष ट्रेन में इनकी अयोध्या के लिये यात्रा प्रारंभ होगी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुये सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से श्रीराम दर्शन का उनका सपना पूरा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य के रामभक्तों के लिये निःशुल्क अयोध्याधाम में श्रीराम के दर्शन कराने के लिये श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरूआत की गई है, जिसके तहत् विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन ले जाया जा रहा है। गौरतलब है की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद शिशिर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और श्रद्धालु मौजूद थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page