सह-साधन प्रावीण्य परीक्षा में चयनित छात्रों का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक संगठन द्वारा बैहाटोला की राष्ट्रीय सह-साधन छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली चार छात्राओं क्रमशः रेशमा कुंजाम, दीप्ति वर्मा, हिना वर्मा व ख़ुशबू कुंजाम सहित संस्था के शिक्षको को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह और महासचिव ईश्वर जोशी के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष रानी राजलक्ष्मी तिवारी व संगठन सदस्यों द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना साथ प्रतीक चिंह भेंट किया गया. इस दौरान संगठन उपाध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा, सचिव अन्जू शर्मा, प्रधान पाठक किशोर कुमार शर्मा, कल्याण दास वर्मा, सत्य कुमार घावड़े, संतोषी वर्मा, तीरथराम साहू, दिनेश कुमार चंदेल सहित परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष सहयोग देने वाले विजय कुमार वर्मा और रूपेश कुमार निषाद सहित अन्य उपस्थित थे.