सरकारी नाली को पाटकर बनाया रास्ता, नाली जाम होने से वार्डवासी परेशान
गंदा पानी ठहरने से संक्रमण का बढ़ा खतरा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.16 दाऊचौरा में सरकारी नाली को पाटकर रास्ता बना दिया गया है जिसके कारण गंदा पानी की निकासी नहीं होने से वार्डवासी परेशान हो गये हैं. नाली के बंद होने से गंदा पानी घर के सामने ठहर जाता है जिसके कारण वार्ड में संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है. जानकारी अनुसार दाऊचौरा वार्ड में अमलीडीह खुर्द पहुंच सडक़ के किनारे नगर पालिका द्वारा शासकीय जमीन का निर्माण किया गया है लेकिन वार्ड के ही कुछ लोगों ने आवागमन के लिये नाली में मिट्टी डालकर उसे पाट दिया है और ऊपर में कांक्रिट कर दिया है जिससे नाली जाम हो गया है.
नाली के जाम होने से घरों से निकलने वाला गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और लोगों के घर के सामने ही पानी का जमाव हो रहा है जिससे वार्ड में दिनभर गंदी बदबू फैली रहती है और संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है.
मुझे नाली समतल किये जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद मैंने नाली साफ करवा दिया था, वर्तमान में फिर से नाली समतल किया गया होगा नाली को तत्काल साफ करा दिया जायेगा.