सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन यातायात पुलिस ने 75 ई-रिक्शा चालकों को दिया यूनिक आईडी नंबर
जिला मुख्यालय खैरागढ़ के ऐतिहासिक फतेह मैदान में हुआ आयोजन
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने व दुर्घटना रोकने पुलिस कर रही सकारात्मक पहल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार एसपी त्रिलोक बंसल व एएसपी नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले व यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में आम नागरिकोें को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के बारे में जागरूक करने सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के चौथे दिन यातायात पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में 75 ई-रिक्शा चालकों को युनिक आईडी (गोल नंबर) वितरण किया गया। सर्वप्रथम शिविर में पहुंचे ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन कर वाहन के संपूर्ण कागजात व लायसेंस चेक कर आईडी नंबर वितरण किया गया। निरीक्षक शक्ति सिंह द्वारा सभी ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्देश दिया गया। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करने, रात्रि के समय हेडलाईट चालू कर वाहन चलाने, नाबालिक को वाहन चलाने न देने, वर्दीधारण कर वाहन चलाने, सवारी उतारने-चढ़ाने के समय बीच सड़क पर वाहन न रोकने समझाईश दी गई। बताया गया कि एक माह के इस आयोजन में जिला केसीजी में व्यापक स्तर पर नित नये आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह, गन्नू लाल साहू सहित यातयात स्टाफ का विशेष योगदान रहा।