Advertisement
टॉप न्यूज़

रोका-छेका : संगीत नगरी में आवारा मवेशियों का शुरू हुआ धर पकड़ अभियान

काऊ कैचर वाहन से मवेशियों को पकड़ रहे पालिका कर्मी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी की सडक़ों में आवारा घूमने वाले मवेशियों के चलते हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने नगर पालिका ने रोका-छेका अभियान शुरू कर दिया है. काऊ कैचर वाहन से मवेशियों को पकडक़र पालिका कर्मी मवेशियों को सोनेसरार स्थित गौठान ले जा रहे हैं जहां मवेशियों के लिये पर्याप्त व्यवस्था बनाई गई है. ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा मवेशियों से फसलों को बचाने तथा सडक़ों में मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने रोका-छेका अभियान की शुरूआत 2020 में की गई है जिसके तहत ग्राम स्तर पर सरपंच, ग्राम पटेल, कोटवार तथा यादवों के द्वारा तथा नगर में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा मवेशियों को पकडक़र गौठान में पहुंचाया जाना है. शासन के आदेश के बाद बीते सप्ताहभर से पालिका प्रशासन के द्वारा नगर के मुख्य मार्ग सहित गली-मोहल् ले में विचरण कर रहे मवेशियों को काऊ कैचर वाहन से पकड़ रहे हैं.

हाल ही में सोनेसरार में बनाई गई है सर्वसुविधायुक्त गौठान

ज्ञात हो कि नगर की सडक़ों में विचरण कर रहे आवारा मवेशियों के बेहतर रख-रखाव के लिये नगर पालिका के द्वारा हाल ही में वार्ड क्र.14 सोनेसरार में सर्वसुविधायुक्त गौठान बनाई गई है. गौठान में मवेशियों के लिये चारा-पानी सहित अन्य व्यवस्था भी की गई है जहां मवेशियों को रखा जा रहा है. मवेशियों को पकडऩे के बाद नगर की सडक़ों में मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लग पायेगी जिससे राहगीर दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे. इसके साथ ही बाजार में सब्जी व्यवसायियों को भी मवेशियों से राहत मिल पायेगी.

इधर जनपद पंचायत ने गौठान समितियों को जारी किया पत्र

रोका-छेका अभियान को सफल बनाने जनपद पंचायत के द्वारा भी गौठान समितियों को पत्र जारी किया गया है जिसमें जल्द से जल्द गौठान समिति की बैठक कर रोका-छेका अभियान चलाने निर्देश दिये हैं साथ ही गाय चराने वाले की व्यवस्था बनाने भी निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि वर्तमान में खेती-किसानी का कार्य जारी है और धान की रोपाई की जा रही है ऐसे में रोका-छेका अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को गौठान में सुरक्षित रखना है. शासन के निर्देश के बाद भी कई ग्राम पंचायतों में अभी तक रोका-छेका अभियान की शुरूआत नहीं की गई है और मवेशी खुले में विचरण करते नजर आ रहे हैं जिससे किसान अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. कई गौठानों में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मवेशी रखने में परेशानी हो रही है जिसके कारण यह अभियान सफल नहीं हो पा रहा है.

रोका-छेका अभियान शुरू करने गौठान समितियों को पत्र जारी किया गया है तथा मवेशियों के लिये चरवाहे की व्यवस्था करने निर्देश दिये हैं.

तरूण देशमुख, सीईओ जनपद पंचायत खैरागढ़

शासन के निर्देश पर रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मवेशियों को काऊ कैचर वाहन से पकडक़र गौठान ले जा रहे हैं.

सूरज सिदार, सीएमओ नगर पालिका खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page