Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

अश्लील फिल्म देख कर सगी बहन से बलात्कार फिर हत्या

सत्यमेव न्यूज़(रीवा). मध्य प्रदेश के रीवा में कलयुगी भाई ने दिल दहला देने वाली खौफनाक वारदात का अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिक युवक ने अपने मोबाइल में अश्लील फिल्म देखकर अपनी ही 9 साल की सगी बहन को हवस का शिकार बना लिया। बलात्कार की वारदात को अंजाम देने के बाद कलयुगी भाई ने मामले के खुलासे के डर से अपनी बहन की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी।

शनिवार को लगभग 3 महीने की मशक्कत व जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि लगभग 50 लोगों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य के बाद मामले का खुलासा हुआ हैं और मृतका के 13 वर्षीय भाई तथा पूरी वारदात में साक्ष्य मिटाने वाले उसकी मां एवं 17 तथा 18 वर्षी दो बहनों को भी हिरासत में ले लिया गया है और चारों से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को जिले के जवा थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार कर उसकी गला उठकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसी रोज आरोपियों की निशानदेही पर पीड़िता के शव को घर के आंगन से बरामद किया गया था जहाँ वह सोयी हुई थी।

इस खौफनाक वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए परिजनों ने सारे सबूत मिटा दिए थे। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिक युवक ने पहले अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखा और बगल में सोयी अपनी 9 वर्षीय बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया। बहन के लगातार मना करने के बाद भी वह उससे बलात्कार करता रहा। पीड़िता द्वारा रो-रोकर सारी घटना को अपने पिता को बताने की बात कहने पर बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले कलयुगी सगे भाई ने पीड़िता का गला घोट दिया। इस घटना के बाद डर कर आरोपी नाबालिक ने सारी घटना अपनी मां को बता दी उस समय तक पीड़िता में थोड़ी जान बाकी थी, यह देखकर अपनी मां के सामने ही फिर से नाबालिक ने पीड़िता का गला दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और इस पूरे वारदात को उनकी मां देखती रही। इस बीच घर में सोयी हुई आरोपी की दोनों बहने भी जाग गई और इसके बाद सभी चारों आरोपियों ने मिलकर पुलिस को सूचना देने से पहले और लोगों को गुमराह करने के लिए बिस्तर की जगह बदल दी। इसके बाद जब पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो बताया गया कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से 9 वर्षीय बालिका की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि बालिका का बलात्कार कर गला घोटकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस खुलासे के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई और तुरंत एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

मामले के खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया कि बलात्कार व हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने परिजनों से लगातार पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि बाहर से कोई भी व्यक्ति उस दिन अंदर नहीं आया वहीं आरोपी नाबालिक, आरोपी की मां व उसकी दोनों बहनों के बयान में बार-बार बदलाव देखने को मिला। इसके बाद पुलिस को दाल में काला नजर आया और संदेह के आधार पर परिजनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ गई, इसके बाद आरोपियों ने सब कुछ उगल दिया। अब इस खौफनाक वारदात की जानकारी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page