शिक्षक दिवस पर खैरागढ़ महाविद्यालय में हुआ शिक्षकों का सम्मान
छात्रों ने समारोह आयोजित कर किया शिक्षकों को सम्मानित
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शास.महाविद्यालय एवं नवीन कन्या महाविद्यालय में गुरुवार 5 सितंबर को छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ.जेके साखरे रहे वहीं अध्यक्षता छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने की तथा अतिथि के रूप में सहायक प्राध्यापकगण सुरेश आडवाणी, रोहित देवांगन, यशपाल जंघेल, सतीश कुमार, सृष्टि वर्मा, बबीता मंडावी, मोनिका जत्ती, डॉ.मेधाविनी तुरे, डॉ.उमेंद चंदेल, कुन्दन यादव, अंजलि पटेल, दुर्वासा सिन्हा, अजय वर्मा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ.जेके साखरे ने उच्च शिक्षा के माध्यम से शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को विस्तार से बताया। जेके वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी ने शिक्षक दिवस पर सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रथम गुरु मां होती है एवं उच्च शिक्षा में शिक्षकीय ज्ञान देने वाले गुरुजनों के महत्व को रेखांकित किया। डॉ.मेधाविनी तुरे ने शिक्षक दिवस पर भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी एवं उनके योगदान को विस्तार से बताते हुए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस प्रासंगिकता की सारगर्भित जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन रौशन सिंह, वासु राजपूत एवं आभार अभिव्यक्ति लीना वर्मा व टिकेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों सहित स्टाफ विजेन्द्र वर्मा, धरमपाल वर्मा, होमन साहू, टुम्मन कोसरे, नरेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।