शिक्षक की अनुपस्थिति से प्रभावित हो रही बैगा आदिवासी बच्चों की पढ़ाई

यह कैसी व्यवस्था: झोपड़ी में संचालित हो रहा स्कूल भवन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम ठाकुरटोला के तुमडादाह के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले आदिवासी बच्चों का भविष्य संकट में नजर आता है। स्कूल में कार्यरत शिक्षक राहुल मेरावी की लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते आदिवासी और बैगा परिवार चिंतित हैं। ज्ञात हो कि जब प्रथामिक शाला तुमडादाह का हमारे प्रतिनिधि द्वारा मुआयाना किया गया तो यहाँ स्कूल जर्जर झोपड़ी में संचालित हो रहा है। अब जर्जर झोपड़ी में प्रशासन स्कूल तो संचालित करवा रहा है लेकिन शिक्षक कहीं दिखाई नहीं दिये। वहां मौजूद आदिवासी एवं बैगा परिवारों ने बताया स्कूल में एक नियमित शिक्षक हैं। शिक्षक राहुल मेरावी बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक राहुल हमेशा ही बिना सूचना के स्कूल से गायब रहता है और कभी-कभार ही आता हैं। इसे लेकर कौतूहल की बात यह है कि ना ही विभाग को इसकी जानकारी है और न ही जनप्रतिनिधि यहां झांकने आते हैं। ऐसे में इस पूरे प्रकरण का सबसे बुरा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है जिनके घरों में शिक्षा का वातावरण नहीं है ऐसे में आदिवासी बैगा परिवारों को बच्चे बुनियादी बातें भी नहीं सीख पा रहे हैं और केंद्र सरकार की जनमन योजना का वास्तविक लाभ इन्हें नहीं मिल पा रहा है।
अस्थायी व्यवस्था के तहत तुमडादाह में स्कूल का संचालन किया जा रहा है, शिक्षक के अनुपस्थिति की खबर मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रमेन्द्र डडसेना, बीईओ छुईखदान