शांति समिति की बैठक में संगीत नगरी के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
नगर में भारी वाहनों की आवाजाही विद्यालयीन समय पर प्रतिबंधित
अब खैरागढ़ के अंबेडकर चौक में नहीं होगा धरना-प्रदर्शन
आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए इतवारी बाजार के रावण भाटा को चुना गया
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की महती बैठक में एसडीएम टंकेश्वर साहू, एसडीओपी लालचंद मोहले, नपा सीएमओ नरेश वर्मा, थाना प्रभारी अनिल शर्मा की मौजूदगी में हुई जहां संगीत नगरी खैरागढ़ के हित मैं महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में शांति समिति के सदस्य, चेम्बर ऑफ कामर्स, अध्यक्ष सदस्य सराफा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष व सदस्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में नगर एवं आम-जन के हितो से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत कई निर्णयों पर प्रस्ताव किया गया।
भारी वाहनों की आवाजाही पर समयनुसार रहेगा प्रतिबंध
बैठक में भारी वाहनों की आवाजाही विद्यालयीन समय पर प्रतिबंधित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। सुगम एवं सुरक्षित यातायात तथा विद्यालयीन बच्चों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के प्रारंभ एवं बंद होने के समय में भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश के लागू हो जाने के बाद संगीत नगरी में ट्रैफिक की व्यवस्था में बड़ा सुधार हो सकता है।
अब अंबेडकर चौक की जगह इतवारी बाजार में होगा धरना प्रदर्शन आदि का कार्यक्रम
धरना-प्रदर्शन की जगह अंबेडकर चौक से बदलकर ईतवारी बाजार रावण दहन मैदान में करने का भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। ज्ञात हो कि अंबेडकर चौक में धरना व आंदोलन आदि होने से स्टेट हाईवे सहित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, एसडीम ऑफिस व तहसील कार्यालय आदि प्रशासनिक कार्यालय की आवाजाही प्रभावित होती थी, इस निर्णय के बाद निश्चित ही संगीत नगरी-जिला मुख्यालय खैरागढ़ की व्यवस्था में सुधार होगा। बैठक में शहर के अघोषित टैम्पों चौक में खड़े होने वाले वाहनों को दाउचौरा में पार्किंग करने के सुझाव पर भी मुहर लगी। बख्शी मार्ग से गुजरने वाली ट्रांसपोर्टर हैवी व्हीकल वाहनों का सामान छोटी वाहनों के माध्यम से खाली करने, मनाही के बाद भी गोल बाजार में सब्जी दुकान लगाकर आवागमन अवरूद्ध करने वाले ठेलों पर नगर पालिका द्वारा कार्यवाही करने, समय-समय पर होटलो, भोजनालयों की भोज्य सामाग्रियां खाद्य विभाग द्वारा जांच कराने, सड़कों तक घर अथवा दुकान की सीढ़ियों या रैलिंग बनाने वालों प्रतिष्ठान के बाहर सामान रखकर आवागमन अवरूद्ध करने वालों पर भी पालिका द्वारा कार्यवाही किये जाने और चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा सराफा एसोसिएशन द्वारा अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार उपस्थित रहे।