Advertisement
राजनांदगांव

विश्व दृष्टि दिवस पर 91 प्रेस बायोपिक चश्मे का नि:शुल्क वितरण

40 प्लस लोगों का किया नेत्र परीक्षण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सिविल अस्पताल खैरागढ़ में आयोजित विश्व दृष्टि दिवस पर 91 मरीजों को नि:शुल्क प्रेस बायोपिक चश्मे का वितरण किया गया. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.रविशंकर सत्यार्थी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन के निर्देशन पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पीएस परिहार के मार्गदर्शन में सिविल अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया. इस वर्ष का थीम 40 प्लस प्रत्येक नागरिक, विशेषत: महिलाओं के नेत्र परीक्षण पर आधारित है जिसके तहत महिला पार्षदद्वय श्रीमती सुमन दयाराम पटेल, श्रीमती रेखा विकेश गुप्ता व एल्डरमेन डॉ.किरण झा के द्वारा दीप प्रज् वलित कर नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.

शिविर में पहुंचे नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क 91 प्रेस बायोपिक चश्मा व दवाई का वितरित किया गया जहां खैरागढ़ सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतरिया, जालबंधा, मरकामटोला व पांडादाह के हितग्राही भी लाभन्वित हुये. शिविर में चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों को प्रत्येक सोमवार मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव व उदयाचल नेत्र चिकित्सालय में लेंस प्रत्यारोपण के लिये रिफर किया जाता है.

इस दौरान अतिथियों ने जिलेवासियों से अपील की है कि सिविल अस्पताल खैरागढ़ सहित नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सतत रूप से संचालित नेत्र विभाग में पहुंचकर अपनी आंखों का समय रहते परीक्षण करायें और नेत्र सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता अभियान में सहयोगी बनें. कार्यक्रम में डॉ.पंकज वैष्णव, डॉ.हर्षा मुकुन्दन, आरएमएद्वय आकाश कन्नौजे, श्रीमती अनुराधा वर्मा, श्रीमती हेमलता साहू, जमुना पटेल, सगीर कुरैशी, ऐश कुमार साहू, शेफाली सिंह, किरण वर्मा व समाजसेवी दयाराम पटेल सहित वरिष्ठ नागरिक एवं स्टाफ उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page