विवेकानंद स्कूल में छात्रों ने मनाय कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

गोविंदा उत्सव मनाकर छात्रों ने लिया आनंद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विवेकानंद पब्लिक स्कूल के दोनों कैम्पस में शुक्रवार 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मटका फोड़ गोविंदा उत्सव का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में जोश और उल्लास के साथ भाग लिया. बात दे कि अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के छात्रों एवं छात्राओं के लिये अलग-अलग दही हांडी की व्यवस्था की गई थी वहीं छोटे बच् चों के लिए प्राथमिक शाला भवन में अलग से दही हांडी की व्यवस्था बनाई गई थी. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य बृजेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवत शरण सिंह के द्वारा किया गया.
यह भी ख़बर पढ़े…… शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने जिपं सदस्य कर रही दौरा
मनोहारी एवं आकर्षक वेशभूषा तथा भाव भंगिमा के साथ संस्था के छात्र-छात्रा राधा कृष्ण की भूमिका में मंचस्थ रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि व संस्था प्रमुख के नेतृत्व में छात्रों ने दही हांडी लूटना प्रारंभ किया. मटका फोड़ प्रतियोगिता में छात्राओं की टोली ने जमकर दमखम दिखाया. कार्यक्रम में अजय दुबे, मनीष वर्मा, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती मोनिका तिवारी ने दही हांडी व्यवस्था, कु.निधि सिंह, पूजा पाण्डेय, कु.माधुरी वर्मा, कु.भानमती टंडन एवं संतोषी जांगड़े ने नृत्य प्रस्तुति व राधा कृष्ण श्रृंगार तथा श्रीमती वीणा रहंगडाले, जालेश्वर वर्मा, श्रीमती योगिता महोबिया ने अनुशासन व्यवस्था में अपना योगदान दिया वहीं कार्यक्रम संचालन श्रीमती मोनिका सोनवाने के द्वारा किया गया.